Tuesday 29 September 2015

This is my Life

I'm dreaming, I'm dreaming out loud
I'm searching the missing part of my heart
Uuuuu uuuu uuuu,you catch me every time i fall
When i look into your eyes
I just know you tell me lies

This,this is my life I'm looking for you searching
love in your eyes
This, this my life I'm chasing a dream that fade away
in the night

Can you get to my soul,
I'll make you lose the control,
I'll be your sun in the night

Just come here inside
I'm playing with you
I'm falling for you
When i look into your eyes
I just know you tell me lies

Ref: This,this is my life I'm looking for you searching
love in your eyes
This, this my life I'm chasing a dream that fade away
in the night

I can't follow dreams forever
Just to see them fall apart
We can change the world if we are together
Cuz i know i won't let it go
When i look into your eyes
I just know you tell me lies

Tuesday 22 September 2015

आगे सफर था और पीछे हमसफर था

आगे सफर था और पीछे हमसफर था...
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता...
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी...
ए दिल तू ही बता...उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हम सफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो ‪#‎GURU‬....
प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...

जिस 'चाँद' के हजारों हो चाहने वाले...
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को....!!

इबादत में न हो गर फ़ायदा तो यूँ भी होता है,
हर नई मन्नत पे दरगाहें बदलती हैं...

कोई चेहरे का दीवाना,तो किसी को तन की तलब,
अदाएँ पीछा करवाती है,आजकल मोहब्बत कौन करता है?????

कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा;
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा;
वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गई;
दिल-ए-नादाँ मेरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा।

Sunday 6 September 2015

Don't Waste Your Time Giving Someone A Second Chance

Don't Waste Your Time Giving Someone A Second Chance, When There Is Someone Better Out There Waiting For Their First...

Friday 4 September 2015

ठान लिया था कि, अब और शायरी नहीं लिखेंगे

ठान लिया था कि, अब और शायरी नहीं लिखेंगे...
पर उनकी मासूमियत देखी तो अल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे...!!

इतनी हिम्मत नहीं कि किसी को हाल-ए-दिल सुना सकें,
बस जिसके लिए उदास है वो महसूस कर ले तो क्या बात है...

वास्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखती हो...
किस हाल में हूँ ज़िंदा,ये ख़बर क्यों रखती हो...

तू एक बार मेरी निगाहो मे देख कर कह दे,कि हम तेरे काबिल नही,
कसम तेरी और इन चलती साँसो की,हम तुझे देखना तक छोड़ देंगे...

हर रोज़ हर वक्त तेरा ही ख्याल...
न जाने किस कर्जे की किश्त हो" तुम...

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक,मुझे तुझपे भरोसा है।

वो सो जाती हैं अक्सर हमें याद किये बगैर,
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किये बगैर,
कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा है,
उन्हें चाहा भी तो हमने उनकी इजाजत के बगैर...

उसने कहा हमसे... हम बर्बाद कर देंगे...
हमने मुस्करा के पूछा... 
क्या तुम भी मोहब्बत करोगी हमसे?

तेरे दीदार की तलाश में आते है तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पड़ा है...

चला जाऊंगा बहुत दूर,इतना दूर...
कि शायद मेरा कोई अस्तित्वही ना बचे,
फिर वहां से देखूंगा कितनों के चेहरे पर मुस्कान आयी!!

बिछड के इक दूजे से,हम कितने रंगीले हो गए,☹
मेरी आँखे लाल हो गई उनके हाथ पीले हो गए..!!

जलती है औरों के लिए फिर भी बदनाम होती है,
सिगरेट तू कहीं औरत तो नहीं...!!

टिकटें लेकर बैठें हैं कुछ लोग मेरी ज़िन्दगी की,
तमाशा भी भरपूर होना चाहिए...

जीत लूँ तुझे ज़माने की हर ताकत से,
एक बार जो तू आमीन कह दे मेरी दुआ के बाद...!!