Monday 29 June 2015

अगर इश्क है गुनाह

अगर इश्क है गुनाह तो,
मैं गुनहगार हूँ!!

ये जो छोटू होते है ना दुकान, होटल और वर्कशॉप पर,
दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है...

मसला ऐसा नहीं जो तुरंत हल हो जाये......
इश्क तालीम नहीं जो मुकम्मल हो जाये.....!!

तेरा प्यार भी सनम,सर्दियो के गरम पानी की तरह है,
जितना भी मिल जाए ,उतना कम है...!!

कहते है ऊपर वाले ने हर किसी के लिए,
किसी न किसी को बनाया है...
कही मेरी वाली ने आत्महत्या तो नहीं कर ली,
मिल ही नहीं रही है।

दिल भी कमबख्त नोबिता बना है !
हमेशा सुजूका सुजुका करता रहता है !

जज्बात अब हमारे भी बरस पड़े हैं, बेमौसम बारिश की तरह,
ये दिल बर्बाद हो जाएगा, गरीब किसान की तरह.....!

जिंदगी जला दी हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुऐं पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी...??

गिले-सिकवे में उलझ कर रह गयी मोहब्बत अपनी,
समझ में नही आता,
मोहब्बत चल रही थी या कोई मुकदमा...!!

वो कहती थी कि,
मैं तुम्हारी ज़िन्दगी को जन्नत बना दूंगी,
बनानी तो उसे मैगी भी नहीं आती थी,
लेकिन छोरी का आत्मविश्वास तो देखो...!!

दिल्ली की एक लड़की को 12th की परीक्षा में 99.2% मार्क्स मिले हैं,
अरे इतना तो कभी हमारा फ़ोन भी चार्ज नहीं होता...!!

Saturday 27 June 2015

इस कदर तोड़ा है मुझे

इस कदर तोड़ा है मुझे उस की बेवफाई ने "गुरु",
अब कोई अगर प्यार से भी देखता है,
तो बिखर जाता हूं मैं...!!

Tuesday 23 June 2015

ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है

ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है,जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था ।
वह दिन का अंतिम समय था व सभी घर जाने को तैयार थे,तभी प्लांट में एक
तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और वह उसे दूर करने में जुट गया ।
जब तक वह कार्य पूरा करता तब तक अत्यधिक देर हो गयी ।
दरवाजे सील हो चुके थे व् लाईटें बुझा दी गईं । बिना हवा व प्रकाश के
पूरी रात आइस प्लांट में फसें रहने के कारण उसकी बर्फीली कब्रगाह
बनना तय था ।
घण्टे बीत गए तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते पाया ।...
क्या यह एक चमत्कार था ?
सिक्यूरिटी गार्ड टोर्च लिए खड़ा था व् उसने उसे बाहर निकलने में मदद की।
वापस आते समय उस व्यक्ति ने सेक्युर्टी गार्ड से पूछा "आपको कैसे
पता चला कि मै भीतर हूँ ?" गार्ड ने उत्तर दिया "
सर, इस प्लांट में 50 लोग कार्य करते हैँ पर सिर्फ एक आप हैँ
जो सुबह मुझे नमस्कार व् शाम को जाते समय फिर मिलेंगे कहते हैँ ।
आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे पर शाम को आप बाहर नही गए ।
इससे मुझे शंका हुई और मैं देखने चला आया ।
वह व्यक्ति नही जानता था कि उसका किसी को छोटा सा सम्मान
देना कभी उसका जीवन बचाएगा ।
याद रखेँ, जब भी आप किसी से मिलते हैं,तो उसका गर्मजोश मुस्कुराहट के साथ सम्मान करें ।
हमें नहीं पता पर हो सकता है कि ये आपके जीवन में भी चमत्कार दिखा दे ।
जिन्दगी में दो चीजें कभी मत कीजिए.....

झूठे आदमी के साथ "प्रेम"
और

सच्चे आदमी के साथ 
" गेम "

What Happens When You Marry A Computer Engineer

What Happens When You Marry A Computer Engineer:-----

Husband : (Returning late from work)
Good Evening darling…. I’m now logged in.

Wife: Have you brought the groceries?
Husband : Bad command or file name.

Wife: But I told you in the morning
Husband : Syntax Error. Abort?

Wife: What about my new TV?
Husband : Variable not found …

Wife: At least, give me your Credit Card, I want to do some shopping.
Husband : Sharing Violation. Access denied…. !!!

Wife: Do you love me or do you only love computers or are you
just being funny..?
Husband : Too many parameters …

Wife: It was a great mistake that I married an idiot like you.
Husband : Data type mismatch.

Wife: You are useless.
Husband : It’s by Default …

Wife: What about your Salary?
Husband : File in use … Try later.

Wife: What is my value in the family.
Husband : Unknown Virus …

LoLoLoL :) So don’t every marry a computer engineer

Saturday 13 June 2015

पहले बिठाया पलकों पर फ़िर एक पल में ठुकरा दिया


पहले बिठाया पलकों पर फ़िर एक पल में ठुकरा दिया,
हालत मेरी इश्क़ में मैगी जैसी हो गयी है...

मुझे ब्रेकअप की बस एक वजह चाहिए थी,
और वो पगली टिफिन में मेरे लिए मैगी ले आई...

एक मैगी थी भूख और दुःख का साथी,
अब पता चला वो भी साली बेवफा निकली,
लड़कियों के जैसी नाम वाली हर चीज बेवफा होती है...

शायद इश्क उतर रहा है सिर से,
अब मुझे अलफ़ाज नहीं मिलते शायरी के लिए...

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी,फिर वही इश्क,फिर वही तुम...

ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाये,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाये,
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाये..ना उसके बिन रहा जाये...

काश ऐसा हो के अब के बेवफाई मै करूँ,
शायरी लिखे वो ओर वाह वाह मै करूँ...

तेरी चाहत का ऐसा नशा चढ़ा है,कि
शायरी हम लिखते है,और दर्द पूरे पेज मेंबर सहते हैं।

इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब,
रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते हैं...

दो पंछी सोच समझ कर एक दुसरे से अलग हुए पर फिर भी वो मर गए,
पता है क्यों? क्योंकि उन्हें मालूम नहीं था,
नजदीकियां पहले "आदत",फिर "जरुरत",
और फिर "ज़िन्दगी" ही बन जाती है...

बहुत अँधेरा सा है दिल के कमरे में

बहुत अँधेरा सा है दिल के कमरे में,
सोचता हूँ कुछ ख्वाब जलाए जाए...
-----------------------------------------
-------------शुभम सचान "गुरु"------------

जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर


जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
कुछ सच भी कहा, कुछ झूठ कहा, कुछ बात बनाई लोगों ने
ढाये हैं हमेशा ज़ुल्म-ओ-सितम, दुनिया ने मुहब्बत वालों पर
दो दिल को कभी मिलने न दिया, दीवार उठाई लोगों ने
आँखों से न आँसू पोंछ सके, होंठों पे ख़ुशी देखी न गई
आबाद जो देखा घर मेरा, तो आग लगाई लोगों ने
तनहाई का साथी मिल न सका, रुस्वाई में शामिल शहर हुआ
पहले तो मेरा दिल तोड़ दिया, फिर ईद मनाई लोगों ने
इस दौर में जीना मुश्किल है, ऐ 'Guru' कोई आसान नहीं
-----------------------------------------------------------------------
----------------------------शुभम सचान "गुरु"----------------------------

Thursday 4 June 2015

मेरे दिल का समऩ्दर


"मेरे दिल का समऩ्दर आज बड़ा ख़ामोश सा है...
लगता है आज़ रात उसकी यादों का तूफ़ान आयेगा"
------------------------------------------------------------
-----------------------शुभम सचान "गुरु"----------------------