Saturday 1 August 2015

मन की बात : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

मन की बात : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम , एक महान शख्शियत , एक ऐसा महापुरुष , जिसने हमारी जिंदगी को कई मायने दिए---
मूल्यों और इंसानियत को विज्ञानं से जोड़ने वाले कलाम साहब आज हमारे बीच नही हैं,लेकिन उनकी अलख की जगाई हुयी रोशनी में ही भारत विकास की राह पर चल पड़ा है,जब-जब विकास भारत की बातें होंगी सबसे पहले कलाम साहब याद आएंगे | वह कभी नन्हे मुन्नों की चमकती आँखों में,तो कभी युवाओं के सपनो में और कभी बुजुर्गों की उम्मीदों में हमेशा अमर रहेंगे.......
जय हिन्द , जय भारत कलाम साहब
कलाम साहब कहते थे कि हर एक इंसान को सभी धर्मों को छोड़कर सिर्फ इंसानियत का धर्म अपनाना चाहिए......
कोई अलग जाति नही होनी चाहिए सिर्फ आपके नाम के आगे इंसान लगा होना चाहिए और मैं भी उनकी इस बात से शत प्रतिशत सहमत हूँ....
वो कहते थे कि अपनी पहली जीत के बाद आराम से मत बैठो क्योंकि यदि आप दूसरी बार विफल हुए तो लोग कहेंगे की आपकी पहली जीत किस्मत से मिली थी......

देख ले देशद्रोही ओवैसी और आज़म खान ,
आज पूरा देश एक सच्चे मुसलमान के लिए रो रहा है।
बात मुस्लमान की नहीं देश के साथ इमान की है।
जाति-धर्म से फरक नहीं पड़ता हमको, हम दिल से करते है सलाम...
जो कर गये देश के नाम जिन्दगी, वो देश भक्त थे "कलाम"...!!

No comments:

Post a Comment