Saturday 29 August 2015

अगर तुम टूटने के दर्द को महसूस कर जाते

अगर तुम टूटने के दर्द को महसूस कर जाते,
तो क्या खुद एक पल में टूटकर इतना बिखर जाते...
रिदाएँ गर्द की जब तब हटाते आइनों से तुम,
दिलों के फाँसले मिटते कई रिश्ते सँवर जाते...
झुलसते जिस्म फसलों के उमड़ती प्यास धरती की,
चिढ़ाते बे वफ़ा बादल इधर जाते उधर जाते...
पहेली सी बने फिरते बड़े मदमस्त ये बादल,
कहीं ख़ाली गरजते उफ़ कहीं हद से गुजर जाते...
तुम्हारे झूठ के छाले लगे रिसने सफ़र लम्बा,
सदाक़त की यहाँ है छाँव पल भर को ठहर जाते...
मुहब्बत के दरीचों से जरा सी धूप मिल जाती,
छतों की झिरकियाँ पटती मकाँ उनके सुधर जाते...
जिया ख़ुर्शीद की उनकी तरफ भी मुस्कुरा देती,
उजाले उन अभागों के चिरागों में उतर जाते...
ये कैसे फेंसले मालिक कँही सूखा कँही जल थल,
न चौखट पे तेरी आते बता तू ही किधर जाते...

रिदाएँ –चादरें
सदाक़त= सच्चाई
दरीचों ==खिड़कियों
जिया =किरण ,चमक ,रोशनी
ख़ुर्शीद=सूर्य

No comments:

Post a Comment