Tuesday 18 August 2015

"अब तक छप्पन - व्यापम"

तय हो गया है जान जायेगी मेरी।
मुहब्बत उससे की है व्यापम घोटाले की तरह।

अनारकली को सिर्फ इसलिए दीवार में चुनवा दिया गया,
क्योंकि उसे भी व्यापमं घोटाले के राज़ पता थे।
व्यापम ना हुआ कोई दैवीय प्रकोप हो गया !!!!

एक रिसर्च से पता चला है,
कि लोग व्यापम घोटाले वाली पोस्ट्स को भी लाइक करने से डर रहे हैं,
उन्हें डर है कि कहीं उनकी भी रहस्य्मय ढंग से मौत ना हो जाये...

एक फ़िल्म बनाने की सोच रहा हूँ जिसके हीरो CM शिवराज जी होंगे,
फ़िल्म का नाम होगा "अब तक छप्पन - व्यापम"...

Whole world is the VyapamScam. 
एक दिन सब मर जाएंगे...

अब तो व्यापमं के एक्जाम देने में भी डर लगता है,
क्या पता एडमिट कार्ड के पहले शोकपत्र छप जाए...!!

टीचर-ऐसी घातक बीमारी का नाम बताओ,
जिसमें आदमी की अचानक मौत हो जाती है...??
स्टूडेंट- -व्यापमं...!!

अब ये किसने बोला,
कि व्यापम पे पोस्ट करने वालो की भी हत्या हो सकती है...??

और इसी बीच CBI वालो ने व्यापम घोटाले की जांच करने से मना कर दिया!!!
कहा हमें अपनी जान प्यारी है।

अब तो दाऊद इब्राहिम को मारने का एक ही तरीका बचा हैं...
उसका नाम भी व्यापमं घोटाले में डाल दिया जाए...

एक तरफ ललित मोदी है,हर किसी को मिल जाते है,
इधर छुट्टे पैसे है कि, मिल ही नही रहे !
हर कोई टॉफी दिए जा रहा है !

ईश्क" गर्म चाय और दिल बिस्किट..!!
हद से ज्यादा डूबोगे तो टूटोगे....!!

उसके आने की उम्मीद तो है पर भरोसा नहीं,
मेरी नज़रों में अब वो 'काला-धन' सा हो गया है...

उनके लिए बारिश ख़ुशी की बात होगी,
मेरी छत के लिए तो ये एक इम्तेहान है...

उम्मीदें,ख्वाहिशें,ज़रूरतें,जिम्मेदारियां,
मतलब कि....
मैं इस घर में कभी अकेला नहीं रहता...

हमने भी अर्जी दे डाली है मुआवज़े की,
उसके ग़म की बारिश ने खूब तबाह किया है भीतर से...

No comments:

Post a Comment